दिवाली से पहले दर्द, किसी ने खोए 3 बेटे तो कहीं उजड़ा परिवार...राजस्थान की दिनभर की खबरें

देशभर में दिपावली के त्योहार की रौनक है। बाजार लोगों से पटे हुए हैं। दिवाली के इस त्योहार के बीच कई आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई हैं। राजस्थान में कहीं धारा 144 लगा दी गई है तो कहीं पुलिस की कार्यशैली  पर सवाल उठ रहे हैं

/ Updated: Oct 18 2022, 06:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिवाली पर जहां एक तरफ बाजारों में रौनक है लोग दिवाली की तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं त्यौहार पर आपराधिक घटनाएं भी बढ़ गई हैं। जानें राजस्थान की दिनभर की 5 खबरें।

2 साल की मासूम की दर्दनाक मौत   
राजस्थान के भरतपुर जिले में एक 2 साल की मासूम खेलते हुए अचानक घर में बनी  फीट की पानी की टंकी में जा गिरी लेकिन बाहर नहीं निकल पाई। घटना भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के सतवाड़ी इलाके की है। मां बच्ची को आंगन में खेलता छोड़ किसी काम से बाहर गई थी जब वापस लौटी तो बच्ची टंकी में तैरती हुई मिली। घटना के बाद मां का रो रोकर बुरा हाला है। फिलहाल बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

एटीएम को उखाड़कर ले गए चोर 
राजस्थान के दौसा दिवाली से पहले एसबीआई के एटीएम में रुपए भरे गए थे। ताकि कैश निकालने वालों को दिक्कत ना आए। लेकिन चोर आए और मशीन ही उखाड़ कर ले गए। एटीएम में लगभग 40 लाख रुपये कैश था। सुबह चार बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

गुजरात में राजस्थान के 5 लोगों की मौत
राजस्थान के बांसवाडा जिले से गुजरात के सूरत गई निजी ट्रैवल्स की बस आज तड़ेक तीन बजे से चार बजे के बीच वड़ोदरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, इसमें पांचों राजस्थान के बताए जा रहे हैं। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनमें से ज्यादातदर बांसवाड़ा जिले के रहने वाले थे।

तीन मासूम भाइयों की अपहरण के बाद हत्या
 राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से किडनैप हुए तीन भाइयों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है।  इनमें से दो के शव दिल्ली में यमुना किनारे मिले हैं, जबकि तीसरे की तलाश में पुलिस अब भी जुटी है। तीनों बच्चे शनिवार को घर से  गायब हो गए थे। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ में दो बच्चों की हत्या की बात कबूली थी। जिनकी निशान देही पर आज दो बच्चों के शव दिल्ली से बरामद किए गए।

दिवाली तक जोधपुर शहर में धारा 144
राजस्थान के जोधपुर शहर में आज से दिवाली के बाद तक धारा 144 लागू कर दी गई है।  जोधपुर पुलिस कमिश्नर ने यह फैसला लेते हुए इसकी सूचना जारी की है । सभी आईपीएस अफसरों से लेकर पुलिस कांस्टेबल तक को इसकी जानकारी दे दी गई है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि 144 की पालना करने के लिए उन्हें क्या करना है।  रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक ही आतिशबाजी की जा सकेगी । राहगीरों या फिर आते जाते लोगों पर टिप्पणी या आतिशबाजी की तो कार्रवाई होगी।