एडवोकेट ने कोर्ट के सामने पहले खुद को लगाई आग, फिर SDM की तरफ भागा, डरावना Video आया सामने

वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले की खंडेला एसडीएम कोर्ट में एक एडवोकेट द्वारा खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एडवोकेट हंसराज मावलिया ने एसडीएम को भी जलाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच बचाव कर आग बुझाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। 

/ Updated: Jun 09 2022, 07:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले की खंडेला एसडीएम कोर्ट में एक एडवोकेट द्वारा खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एडवोकेट हंसराज मावलिया ने एसडीएम को भी जलाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच बचाव कर आग बुझाते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार  हंसराज मावलिया एक बैग लेकर एसडीएम कोर्ट पहुंचा था। जिसमें वह एक थैली में पैट्रोल व एक बोतल में जहरीला पदार्थ लाया था। जनसुनवाई के बाद एसडीएम राकेश कुमार जैसे ही ऑफिस में बैठे उसी समय उसने खुद पर पैट्रोल डालकर आग लगा ली। बाद में दौड़ते हुए एसडीएम के कमरे में पहुंच गया। जहां उसने एसडीएम को जलाने के लिए आलिंगन करने की कोशिश की। जिसे एसडीएम ने छिटककर दूर किया। इसी बीच आस पास के लोगों ने बीच बचाव करते हुए उसकी आग बुझाई। जिसके बाद उसे सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां  गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।