पुलिस के पहरे में दुल्हन बनीं दो बेटियां, शादी होने तक दूल्हों को सुरक्षा देती रही खाकी-देखें Video
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस के पहरे में दो युवक दूल्हे बने हैं। जयपुर के चंदवाजी में दबंगों के खौफ ऐसा है कि शादी में ना चाहते हुए भी पुलिस को बुलाना पड़ा। बिन बुलाई मेहमान बनकर आई पुलिस ने दूल्हों की सुरक्षा की।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस के पहरे में दो युवक दूल्हे बने हैं। जयपुर के चंदवाजी में दबंगों के खौफ ऐसा है कि शादी में ना चाहते हुए भी पुलिस को बुलाना पड़ा। बिन बुलाई मेहमान बनकर आई पुलिस ने दूल्हों की सुरक्षा की। पुलिस की सुरक्षा में ही दूल्हों को विवाह स्थल तक लाया गया। वरमाला होने तक पुलिस मौजूद रही। आपको बता दें कि इसी तरह कुछ दिन पहले एक आईपीएस की बिंदोरी भी पुलिस सुरक्षा के बीच जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली थाना हलके से निकाली गई थी।
दरअसल चंदवाजी थाना इलाके के पुठ का बांस गांव में रहने वाले सुवालाल और प्रहलाद बुनकर की दो बेटियों की शादी भानपुर कला और काली घाटी गांव में रहने वाले दो युवकों के साथ तय की गई थी। शादी तय करने के बाद जब तारीख आई तो इससे पहले दुल्हन पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे और दबंगों के डर के बारे में बताया। उनका कहना था कि डर है दलित दूल्हों पर हमला किया जा सकता है। गांव के कुछ ऐसे कस्बों से बारात आएगी जो दबंगों के कस्बे हैं। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और उसके बाद एएसपी धमेन्द्र कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी दोनो दूल्हों को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच विवाह स्थल तक लाए।