उबलते राजस्थान में अंगारों के बीच साधना, सर पर जलती आग रख बाबा के हठ योग का Video

वीडियो डेस्क। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी। ये राजस्थान की धरती है जहां जमीन आग उगर रही है। तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इस तेज गर्मी में राजस्थान के बाडमेर से एक वीडियो सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। तेज धूप में एक बाबा साधना लगाकर बैठे हैं।

/ Updated: Apr 11 2022, 01:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी। ये राजस्थान की धरती है जहां जमीन आग उगर रही है। तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इस तेज गर्मी में राजस्थान के बाडमेर से एक वीडियो सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। तेज धूप में एक बाबा साधना लगाकर बैठे हैं। साधना भी ऐसी वैसी नहीं हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बाबा सिर पर एक मटके में अंगारे रखते हैं। आग का गोल घेरा बनाकर हर रोज यहां बैठकर साधना करते हैं। जो भी बाबा के बारे में सुनता है वह एक बार देखने जरुर पहुंचता है। बाबा की इस धूनी के पास से गुजरने के बाद तो पारा पचास डिग्री तक पहुंचा जाता है। दोपहर के समय में बाबा अपनी साधना के लिए बैठते हैं। पहले गोबर के कंड़ों में आग जलाते हैं। जलते कंडों को ही एक बर्तन में रखकर सिर पर रखते हैं। फिर जलती आग सिर पर और पास में लेकर साधना में जुट आते हैं। बाबा का नाम सियाराम है जो उड़ीसा के रहने वाले हैं। 13 साल की उम्र में सन्यासी बने बाबा तकरीबन 13 साल पहले ही बाडमेर पहुंचे हैं। बनारस में अपने गुरु सीताराम महाराज से उन्होनें दीक्षा ली। बाबा कहते हैं कि करीब पंद्रह से 17 साल से लगातार अप्रेल मई की भीषण गर्मी में वे इसी तरह से हठ योग करते हैं। जब उनसे किसी ने पूछा कि ये जानलेवा हो सकता है तो उनका कहना था कि जरुर हो सकता है, लेकिन इसे उन्होनें साध लिया है। अब तपती गर्मी उन्हें नहीं तपाती वे ईश्वर की शरण में चले जाते हैं।