जयपुर में लाइव मर्डर: बिजनेसमैन को स्कोर्पियो से उतारकर कपड़ों की तरह धो दिया, तोड दी शरीर की सारी हड्डियां

राजस्थान में अपराधियों के हौसले इस कदर बलंद हो चले हैं कि सरेआम हत्याएं करने लगे हैं। राजधानी जयपुर से एक ऐसा ही शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां बुधवार शाम प्रॉपर्टी कारोबारी पर तीन कारों में आए बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से इतना मारा की मौत हो गई है।
 

/ Updated: Nov 10 2022, 12:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर. राजधानी जयपुर मे अपराध बेलगाम है। दिनदहाड़े वारदात हो रही है। जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में तो दिन दहाड़े एक प्रोपर्टी बिजनेसमैन की हत्या कर दी गई है। उसे उसके घर के नजदीक ही इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि लोग दंग दह गए। वह पीटता रहा लेकिन कोई बचाने नहीं आ सका। दो गाड़ियों में आए बदमाशों ने कारोबारी को अचेत होने तक पीटा। उसे बाद में लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। वह कुछ देर के लिए होश मे आया, पुलिस को हमला करने वालों के बारे में बताया और उसके बाद उसकी मौत हो गई। 

 पैरों-कंधों और सिर पर मारे डंडे और सरिए 
मामले की जांच करधनी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रोपर्टी कारोबारी विजेन्द्र सिंह गुलाब बीती शाम अपने घर लौट रहा था। बैनाड मोड के नजदीक से जब वह अपनी स्कोर्पियो से गुजर रहा था तो एक बोलेरो और एक स्कोर्पियो में आए छह से सात बदमाशों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दीं। उसकी स्कोर्पियो एक घर के फुटपाथ पर चढ़ा दी और पलटने की कोशिश की। उसके बाद दोनो गाड़ियों से बदमाश नीचे उतरे और सभी लोगों के सामने विजेन्द्र सिंह को उसकी गाड़ी से बाहर निकालकर डंडों से बुरी तरह पीटा। चालीस मिनट के अंदर सत्तर बार से भी ज्यादा पैरों, कंधों और सिर पर डंडे और सरिए मारे गए। विजेन्द्र अचेत हो गया तो उसे मरा छोड़कर वे लोग अपने गाड़ियों से भाग गए। 

हमलावरों ने तोड दी शरीर की सारी हड्डियां
पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से विजेन्द्र को नजदीक ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात कुछ देर के लिए विजेन्द्र होश में आया। वहां पहले से ही मौजूद आरपीएस अफसर प्रमोद स्वामी और अन्य पुलिस अफसरों ने उससे बातचीत की तो उसने हमला करने वालों के नाम बताए और कुछ देर के बाद उसकी जान चली गई। एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि विजेन्द्र का.... जितेन्द्र सिंह, सागर सिंह, अजय सिंगोद और भगवान सिंह से जमीन को लेकर कुछ ईश्यू था। दिवाली से पहले एक होटल में इसे निपटाने को लेकर मीटिंग भी थी लेकिन वहां मारपीट हो गई थी। उसके बाद बुधवार शाम विजेन्द्र पर हमला कर दिया। उसके शरीर की दर्जनों हड्डियां तोड़ दी गई। उसकी मौत हो गई। पूरे शहर में हत्यारों की तलाश की जा रही है।