गर्भ में जुड़वा बच्चे, फिर भी इस महिला ने जारी रखी पढ़ाई और कर लिया इस एग्जाम में टॉप-VIDEO

वीडियो डेस्क।  लोगों को कहते सुना होगा कि लड़कियां शादी के बाद ना पढ़ाई पूरी कर पाती है और ना अपने सपने। क्योंकि शादी के बाद ससुराल की जम्मेदारी और बच्चों के बीच एक महिला के सपने दम तोड़ देते है। लेकिन इन सभी को करार जवाब दिया है राजस्थान की सुभिता ढिल्लन ने। सुभिता ढिल्लन झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ उपखंड के गांव झाझड़ की पाना वाली ढाणी की रहने वाली हैं। और एक किसान की बेटी की है। 12 वीं के बाद सुभिता की शादी हुई और तीन बच्चों की मां बनी लेकिन अपने सपने को दम तोड़ने नहीं दिया। इन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इतिहास व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2020 में टॉप किया है।  जहां गर्भवती होने के बाद महिलाएं थक जाती है, जरुरत से ज्यादा काम नहीं कर पाती वहीं सुभिता ने ट्विन प्रेग्नेंसी के दौरान भी पढ़ाई जारी रखी। इतिहास व्याख्याता परीक्षा के दौरान सुभिता पांच माह की गर्भवती थी। एक जून को इनके एक बेटी व बेटा जुड़वा पैदा हुए हैं। बता दें कि सुभिता के दो बेटी व एक बेटा है।  18 दिसम्बर 2020 को आरपीएसडी इतिहास व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें सुभिता ने टॉप किया और  ‘इतिहास’ रच दिया।
 

/ Updated: Dec 25 2020, 06:18 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  लोगों को कहते सुना होगा कि लड़कियां शादी के बाद ना पढ़ाई पूरी कर पाती है और ना अपने सपने। क्योंकि शादी के बाद ससुराल की जम्मेदारी और बच्चों के बीच एक महिला के सपने दम तोड़ देते है। लेकिन इन सभी को करार जवाब दिया है राजस्थान की सुभिता ढिल्लन ने। सुभिता ढिल्लन झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ उपखंड के गांव झाझड़ की पाना वाली ढाणी की रहने वाली हैं। और एक किसान की बेटी की है। 12 वीं के बाद सुभिता की शादी हुई और तीन बच्चों की मां बनी लेकिन अपने सपने को दम तोड़ने नहीं दिया। इन्होंने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित इतिहास व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2020 में टॉप किया है।  जहां गर्भवती होने के बाद महिलाएं थक जाती है, जरुरत से ज्यादा काम नहीं कर पाती वहीं सुभिता ने ट्विन प्रेग्नेंसी के दौरान भी पढ़ाई जारी रखी। इतिहास व्याख्याता परीक्षा के दौरान सुभिता पांच माह की गर्भवती थी। एक जून को इनके एक बेटी व बेटा जुड़वा पैदा हुए हैं। बता दें कि सुभिता के दो बेटी व एक बेटा है।  18 दिसम्बर 2020 को आरपीएसडी इतिहास व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, जिसमें सुभिता ने टॉप किया और  ‘इतिहास’ रच दिया।