हरिद्वार में कुंभ मेला 2021: किन्नर संतो का नगर में आगमन, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ हुआ स्वागत
वीडियो डेस्क।हरिद्वार में आयोजित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवासियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया।कुंभ में शामिल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। कांगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के रमता पंचों और नागा साधुओं ने इष्टदेव दत्तात्रेय भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था।
वीडियो डेस्क। हरिद्वार में आयोजित कुंभ 2021 में अखाड़ों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और आह्वान अखाड़ा के रमता पंच कुंभनगरी पहुंच गए। नगरवासियों ने नगर प्रवेश के दौरान हर-हर महादेव के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया।कुंभ में शामिल हो रहे इन अखाड़ों की अगवानी मेलाधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी कुंभ और एसएसपी ने चंडी घाट चौक पर की। कांगड़ी स्थित प्रेमगिरि आश्रम में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा के रमता पंचों और नागा साधुओं ने इष्टदेव दत्तात्रेय भगवान की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इस महीने 11 मार्च को महाशिवरात्रि है। इस दिन हरिद्वार कुंभ में पहला शाही स्नान का आयोजन होगा। इस दिन से हरिद्वार कुंभ का शाही स्नान शुरू होगा। इसके बाद अप्रैल में सोमवती अमावस्या, वैशाखी और चैत्र पूर्णिमा को शाही स्नान होंगे। इस बार कुंभ मेला 48 दिनों का होगा। कोरोना महामारी से पहले यह माहपर्व 120 दिन तक चलता था।