यूरो कप 2020: जीत के बाद आपस में भिड़े इटली-इंग्लैंड के समर्थक, मारपीट के कई वीडियो वायरल

वीडियो डेस्क।  यूरो कप-2020 (euro cup) के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया। रोचक मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को  पेनेल्टी शूटआउट में 3-2  से हराकर कप अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम रविवार को यूरो फाइनल 2020 मुकाबले में पिछले 33 मैचों से अजेय रही लेकिन फाइलन में जीत के करीब होते हुए भी हार गई। 

/ Updated: Jul 12 2021, 02:36 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  यूरो कप-2020 (euro cup) के फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को हरा दिया। रोचक मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को  पेनेल्टी शूटआउट में 3-2  से हराकर कप अपने नाम किया। इंग्लैंड की टीम रविवार को यूरो फाइनल 2020 मुकाबले में पिछले 33 मैचों से अजेय रही लेकिन फाइलन में जीत के करीब होते हुए भी हार गई। इंग्लैंड ने इससे पहले 1966 में विश्व चैम्पियन बना था उसके बाद किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है। 120 मिनट तक चला यह रोमांचक मुकाबला पहले 1-1 की बराबरी पर रहा और फिर मैच का नतीजा निकलाने के लिए पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें इटली की जीत हुई।  मैच की शुरुआत में ही ल्यूक शॉ ने शानदार गोल कर इंग्लैंड को बढ़त दिला थी। पहले हाफ तक इंग्लैंड ने इटली पर अपनी 1-0 की बढ़त बनाए रखा था। दूसरे हाफ की शुरुआत में इटली के लियोनार्डो बोनुची ने मैच के 67वें मिनट में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। वहीं जीत के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां इटली और इंग्लैंड के समर्थक आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आपस में मारपीट और लड़ाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।