टोक्यो ओलंपिक के लिए हमारा थीम सॉन्ग लॉन्च, 'तू ठान ले, अब जीत को अंजाम दे'
वीडियो डेस्क। टोक्यो ओलंपिक गेम्स में अब महज कुछ समय ही बाकी है। ऐसे में देश के तमाम एथलीट अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे देश के लिए मेडल जीतेंगे। इस बार के ओलंपिक में कुछ खास करने की नियत रखने वाले देश में एक माह पहले ही देश का ओलंपिक सॉन्ग लांच किया है। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की उपस्थिति में राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओलंपिक के थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग हुई। सिंगर मोहित चौहान ने ‘लक्ष्य तेरा है सामने’ नाम से इस गाने को तैयार किया है और अपनी ही आवाज में इसे गाया भी है। ओलंपिक के थीम सॉन्ग ‘तू ठान ले, अब जीत को अंजाम दे’ के बोल मोहित की पत्नी प्रार्थना ने लिखे हैं। इस गाने के लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि ये प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि सारा देश एकजुट होकर टोक्यो ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें। किरण रिज्जू ने सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है।
वीडियो डेस्क। टोक्यो ओलंपिक गेम्स में अब महज कुछ समय ही बाकी है। ऐसे में देश के तमाम एथलीट अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे देश के लिए मेडल जीतेंगे। इस बार के ओलंपिक में कुछ खास करने की नियत रखने वाले देश में एक माह पहले ही देश का ओलंपिक सॉन्ग लांच किया है। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की उपस्थिति में राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ओलंपिक के थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग हुई। सिंगर मोहित चौहान ने ‘लक्ष्य तेरा है सामने’ नाम से इस गाने को तैयार किया है और अपनी ही आवाज में इसे गाया भी है। ओलंपिक के थीम सॉन्ग ‘तू ठान ले, अब जीत को अंजाम दे’ के बोल मोहित की पत्नी प्रार्थना ने लिखे हैं। इस गाने के लॉन्च के मौके पर खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि ये प्रधानमंत्री जी की सोच थी कि सारा देश एकजुट होकर टोक्यो ओलंपिक में जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें। किरण रिज्जू ने सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है।