टोक्यो ओलंपिक में ओछी हरकत, हारने लगा कजाक पहलवान तो रवि दहिया की बांह पर गड़ाए दांत, दर्द सहकर दी पटखनी

वीडियो डेस्क।  टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को हुए मेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाखिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव (Nurislam Sanayev) को अपनी हार इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दाहिया (Ravi Dahiya) की बाजू को बुरी तरह से कांट लिया।

Share this Video

वीडियो डेस्क। टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को हुए मेंस 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाखिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव (Nurislam Sanayev) को अपनी हार इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दाहिया (Ravi Dahiya) की बाजू को बुरी तरह से कांट लिया। हालांकि, रवि ने हार नहीं मानी और कजाखिस्तान के पहलवान को बुरी तरह धूल चटाई। लेकिन पहलवान की इस हरकत से सभी लोग बेहद नाराज है और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जीत के बाद रवि दहिया के बांह पर दांतों के निशान साफ देखे गए। रवि ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है। रवि दाहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाखिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। हालांकि गुरुवार को हुए फाइनल मैच में रवि दहिया गोल्ड मेडल से चूक गए। सिल्वर मेडल पाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं रवि दहिया। 

Related Video