गूगल ने दिया अपने यूजर्स को एक बहुत बड़ा झटका

गूगल ने अपने Photos ऐप में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। इस नए बदलाव से गूगल फोटोज यूजर्स को निराशा मिलेगी। 1 जून, 2021 से गूगल फोटोज हाई क्वॉलिटी (compressed) फोटोज के लिए फ्री स्टोरेज सपॉर्ट नहीं करेगा। यानी 1 जून के बाद ऐप में बैकअप होने वाले फोटोज और विडियो को गूगल अकाउंट के साथ आने वाली फ्री 15GB स्टोरेज में ऐड किया जाएगा। बता दें कि गूगल कंप्रेस्ड लेकिन हाई क्वॉलिटी फोटोज के लिए भी अनलिमिटेड स्टोरेज ऑफर करता है। गूगल का कहना है कि अभी तक गूगल फोटोज में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं। 

/ Updated: Nov 12 2020, 04:33 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गूगल ने अपने Photos ऐप में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया है। इस नए बदलाव से गूगल फोटोज यूजर्स को निराशा मिलेगी। 1 जून, 2021 से गूगल फोटोज हाई क्वॉलिटी (compressed) फोटोज के लिए फ्री स्टोरेज सपॉर्ट नहीं करेगा। यानी 1 जून के बाद ऐप में बैकअप होने वाले फोटोज और विडियो को गूगल अकाउंट के साथ आने वाली फ्री 15GB स्टोरेज में ऐड किया जाएगा। बता दें कि गूगल कंप्रेस्ड लेकिन हाई क्वॉलिटी फोटोज के लिए भी अनलिमिटेड स्टोरेज ऑफर करता है। गूगल का कहना है कि अभी तक गूगल फोटोज में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं।