Google ठप होने पर लोगों ने सर्च किया is google is down? मिला ये मजेदार जवाब
वीडियो डेस्क। गूगल की कुछ प्रमुख सर्विसेज जैसे, जीमेल, यूट्यूब आदि का सर्वर लगभग 40 मिनट तक डाउन रहा, जिससे लाखों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। Downdetector वेबसाइट के अनुसार, लगभग सभी Google सेवाएं प्रभावित हुईं। इसमें Google Drive, Hangouts, Meet, Play और Duo शामिल हैं।
वीडियो डेस्क। गूगल की कुछ प्रमुख सर्विसेज जैसे, जीमेल, यूट्यूब आदि का सर्वर लगभग 40 मिनट तक डाउन रहा, जिससे लाखों यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा। Downdetector वेबसाइट के अनुसार, लगभग सभी Google सेवाएं प्रभावित हुईं। इसमें Google Drive, Hangouts, Meet, Play और Duo शामिल हैं। भारतीय समयानुसार सोमवार की शाम 5.26 बजे गूगल की जीमेल, यूट्यूब समेत हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सर्विसेस क्रैश हो गई हैं। करीब 40 मिनट बाद सर्विस फिर से शुरू हुईं। दुनियाभर में जीमेल के करीब 180 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।जिन लोगों ने जीमेल के साथ समस्याओं की शिकायत की, उनमें से 75% लॉग-इन नहीं कर सके, 15% वेबसाइट तक नहीं पहुंच पाए और 8% को मैसेज ही नहीं मिल रहे थे। हालांकि, जिन लोगों ने YouTube की दिक्कत बताईं उनमें से 54% ने कहा कि वे वेबसाइट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। 42% वीडियो नहीं देख पा रहे हैं और 3% लोगों को लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है। यूट्यूब पर 40 मिनट की इस परेशानी के दौरान 9.41 करोड़ का नुकसान हुआ है।