70 साल की उम्र में बेच रहे पोहा... फिर रात में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी, इस बुजुर्ग की कहानी रुला देगी
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक बुजुर्ग नागपुर की गलियों ने साइकिल पर 20 रुपये में पोहा, चना चिवड़ा बेचते नजर आ रहा। इस बुजुर्ग की कहानी आपको भी भावुक कर देगी। बुजुर्ग का नाम जयंती भाई है उम्र 70 साल है। इस उम्र में ये नागपुर के गांधीबाग और इतवारी की गलियों में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक नाश्ता बेचते हैं।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां एक बुजुर्ग नागपुर की गलियों ने साइकिल पर 20 रुपये में पोहा, चना चिवड़ा बेचते नजर आ रहा। इस बुजुर्ग की कहानी आपको भी भावुक कर देगी। बुजुर्ग का नाम जयंती भाई है उम्र 70 साल है। इस उम्र में ये नागपुर के गांधीबाग और इतवारी की गलियों में शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक नाश्ता बेचते हैं। 8 बजे के बाद जयंती भाई महाजनवाड़ी जाते हैं जहां वे सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। अपने रोज़मर्रा के खर्चों और दवाईयों के खर्चों को पूरा करने के लिए पोहा भी बेचते हैं। सोशल मीडिया पर बुजुर्ग का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इसे अभिनव जेसवानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।