ऐसे बच्चे ने लिया जन्म कि गांव वालों ने कर दिया बहिष्कार, पिता ने सुनाया जान से मारने का फरमान

वीडियो डेस्क। कभी रीयल लाइफ में एलियन देखे हैं। या सिर्फ फिल्मों में या फिर किस्से कहानियों में ही एलियन का नाम सुना है। अगर आप सोच रहे हैं कि एलियन सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित हैं तो आपको गलतफहमी दूर किये देते हैं। दरअसल ईस्ट अफ्रीका (East Africa) के रवांडा (Rwanda) में एक महिला ने अजीबोगरीब दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है।  

Share this Video

वीडियो डेस्क। कभी रीयल लाइफ में एलियन देखे हैं। या सिर्फ फिल्मों में या फिर किस्से कहानियों में ही एलियन का नाम सुना है। अगर आप सोच रहे हैं कि एलियन सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित हैं तो आपको गलतफहमी दूर किये देते हैं। दरअसल ईस्ट अफ्रीका (East Africa) के रवांडा (Rwanda) में एक महिला ने अजीबोगरीब दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है। कुछ लोग बच्चे को एलियन बताते हैं, तो वहीं कई लोग उसको शैतान (Devil) करार दे रहे हैं। बच्चे के पिता ने भी उसे स्वीकार नहीं किया है। इतना ही नहीं पिता ने अपने ही बच्चे को जान से मारने का फरमान सुना दिया। लेकिन रंवाडा की बजेनेजा लिबर्टा (Bajeneza Liberata) इसके लिए राजी नहीं हुई, तो पति और परिवार ने महिला को अकेला छोड़ दिया। बच्चे की मां बजेनेजा ने अपनी दुख भरी दास्तां सोशल मीडिया पर बयां की। महिला ने बताय कि पति के छोड़ने के बाद उसे बच्चे की परवरिश करने में बहुत दिक्कत हो रही है। बच्चे को सब लोग एलियन बताते हैं। डॉक्टर्स भी बच्चे की हालत को नहीं समझ पा रहे हैं। अब महिला ने बच्चे के इलाज के लिए ऑनलाइन लोगों से मदद मांगी है। 

Related Video