सेना के ब्रिगेडियर ने सिर्फ कपड़े की मदद से किया विशालकाय अजगर का रेस्क्यू , लोगों ने किया सैल्यूट

वीडियो डेस्क।  दिल्ली के शंकर विहार में सेना के एक ब्रिगेडियर का साहस देखने को मिला। ब्रिगेडियर ने मात्र एक कपड़े की मदद से अपने से दुगुना लंबे और भारी भरकम अजगर को पकड़ लिया और उसे एक बोरे में बंद कर लिया। उसके बाद उसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। उन्होंने मार्निंग वॉक के दौरान सड़क के किनारे स्कूल की चारदीवारी के साथ इस अजगर को देखा हो उसके बाद उसे पकड़ने का मन बनाया। अजगर को चारदीवारी के पास से पकड़कर लाने के बाद वो उसे सड़क पर रखा  दूसरा व्यक्ति बोरा लेकर आता है फिर वो अजगर को उस बोरे में डाल देते हैं। बोरे में अजगर को डालने के बाद वो झट से उसका मुंह बंद कर देते हैं उसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया जाता है।

/ Updated: May 22 2021, 11:00 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  दिल्ली के शंकर विहार में सेना के एक ब्रिगेडियर का साहस देखने को मिला। ब्रिगेडियर ने मात्र एक कपड़े की मदद से अपने से दुगुना लंबे और भारी भरकम अजगर को पकड़ लिया और उसे एक बोरे में बंद कर लिया। उसके बाद उसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। उन्होंने मार्निंग वॉक के दौरान सड़क के किनारे स्कूल की चारदीवारी के साथ इस अजगर को देखा हो उसके बाद उसे पकड़ने का मन बनाया। अजगर को चारदीवारी के पास से पकड़कर लाने के बाद वो उसे सड़क पर रखा  दूसरा व्यक्ति बोरा लेकर आता है फिर वो अजगर को उस बोरे में डाल देते हैं। बोरे में अजगर को डालने के बाद वो झट से उसका मुंह बंद कर देते हैं उसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया जाता है।