कोरोना: सच में उपयोगी है नीम और तुलसी का मास्क?
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के सीतापुरा का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स जालीदार मास्क के अंदर नीम और तुलसी की पत्तीयां रख मुंह पर लगाए देखा जा रहा है। इतना ही नहीं इस शख्श ने नीम और तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताया है।
वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो यूपी के सीतापुरा का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स जालीदार मास्क के अंदर नीम और तुलसी की पत्तीयां रख मुंह पर लगाए देखा जा रहा है। इतना ही नहीं इस शख्श ने नीम और तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताया है। वहीं कई यूजर्स से भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने अच्छा तो किसी ने इस मास्क की आलोचना की। यूजर्स का कहना है कि नीम और तुलसी ऑक्सीजन देते हैं लेकिन ये मास्क उन अनदेखी नजर ना आने वाली श्वसन बूंदों को फिल्टर नहीं करेगा जो कोरोना फैलनेका का कारण है। कपड़े का मास्क एयरोसोल और एयरबोर्न माइक्रोपार्टिकल्स को फिल्टर करता है। नीम का मास्क मुंह से निकलने वाली बूंदों को फिल्टर नहीं करेगा।