क्या तीसरी लहर ला सकता है Omicron Variant? डरा रहीं हैं ये 5 वजहें
वीडियो डेस्क। दुनियाभर में धीरे धीरे पैर पसार रहे Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। भारत में भी इस वैरिएंट के 2 केस सामने आए हैं। WHO के मुताबिक, ओमिक्रोन दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है। हालांकि अभी तक इससे किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।
वीडियो डेस्क। दुनियाभर में धीरे धीरे पैर पसार रहे Corona Virus के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। भारत में भी इस वैरिएंट के 2 केस सामने आए हैं। WHO के मुताबिक, ओमिक्रोन दुनिया के 38 देशों में फैल चुका है। हालांकि अभी तक इससे किसी के मरने की कोई खबर नहीं है। खबर ये भी है कि कर्नाटक से 10 संदिग्ध लोग लापता हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी ऐसे 30 लोगों की तलाश की जा रही है। प्रशासन उन 10 लोगों को भी ढूंढ़ रहा है, जो हवाई अड्डे से गायब हो गए थे। ओमिक्रॉन से देश में तीसरी लहर का खतरा मडंरा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में त्रासदी झेल चुकी दुनिया कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से डरी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ओमिक्रॉन कोरोना के पिछले वेरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक है। यह इम्यून रिस्पॉन्स को बेअसर कर सकता है। ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट्स से छह गुना ज्यादा संक्रामक है। हम आपको ऐसी 5 बातें बता रहे हैं जिसने ओमिक्रॉन से डरने और अलर्ट रहने की जरूरत है।