Corona से पीड़ित महिला का ये Video रुला रहा, अस्पताल के बेड पर लेट बताया 'कड़वा' सच
वीडियो डेस्क। दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत फैली हुई है। इसी बीच कोरोना से संक्रमित एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया है। वायरल संक्रमण ने महिला के स्वाद और सूंघने की क्षमता को पूरी तरह बदल दिया है। अमेरिका में न्यू जर्सी के मेंधम की रहने वाली नतालिया कैनो की स्थिति बेहद अजीब हो गई है।
वीडियो डेस्क। दुनिया भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत फैली हुई है। इसी बीच कोरोना से संक्रमित एक महिला ने अपना वीडियो शेयर किया है। वायरल संक्रमण ने महिला के स्वाद और सूंघने की क्षमता को पूरी तरह बदल दिया है। अमेरिका में न्यू जर्सी के मेंधम की रहने वाली नतालिया कैनो की स्थिति बेहद अजीब हो गई है। महिला का कहना है कि उसे खाने का स्वाद कचरा और सीवेज जैसा लगता है। महिला ने रो रो कर अपना दुख बयां किया है। ठीक होने के कुछ हफ्तों बाद, नतालिया ने देखा कि जिन खाद्य पदार्थों का स्वाद अच्छा था, उनका स्वाद "कचरा और सीवेज", "गैसोलीन" या "मोल्ड" जैसा लगने लगा है> नतालिया को पता चला कि वह 'पैरोस्मिया' नाम की बीमारी से पीड़ित है, जो किसी व्यक्ति के स्वाद और सूंघने की क्षमता को खराब कर देती है।