धरती पर लगा लॉकडाउन तो कपल ने आसमान में की शादी, निभाई 7 जन्मों के साथ ही सारी रस्में

वीडियो डेस्क।  तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने लॉकडाउन में अलग ढंग से शादी कर इस मौके को यादगार बनाया है। जहां कोरोना की वजह से कई राज्यों में प्रतिबंध लगे हैं वहीं इस कपल ने धरती की जगह आसमान में ब्याह रचाने की योजना बनाई है। कपल ने हवाई जहाज में 130 रिश्तेदारों के सामने शादी की है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। तमिलनाडु के मदुरै के एक कपल ने लॉकडाउन में अलग ढंग से शादी कर इस मौके को यादगार बनाया है। जहां कोरोना की वजह से कई राज्यों में प्रतिबंध लगे हैं वहीं इस कपल ने धरती की जगह आसमान में ब्याह रचाने की योजना बनाई है। कपल ने हवाई जहाज में 130 रिश्तेदारों के सामने शादी की है। ये अनोखी शादी तमिलनाडु के मदुरै में थुथुकुडी जा रहे विमान में हुई। मुकेश और दीक्षा ने इस शादी को सम्पन्न करने के लिए चार्टर्ड हवाई जहाज को किराए पर लिया। और जब प्लेन हवा में था तो शादी रचाई। विमान में 130 रिश्तेदार थे जिन्होंने आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया था। और नेगिटिव रिपोर्ट आने के बाद ही विमान में सवार हुए थे। लॉकडाउन के बीच राज्य में 1 दिन की छूट मिलने पर रचाया गया था विवाह। 

Related Video