कौन है मीम्स की दुनिया में छाया ये सबसे पॉपुलर शख्स, जिसे अब मिली है म्यूजियम में जगह

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया की दुनिया में मीम्स का नाम तो आपने खूब सुना होगा। कोई भी छोटी बड़ी खबर, किसी का बयान, किसी की जीत हो या किसी की हार हो, किसी अभिनेता या अभिनेत्री को ट्रोल करना हो सोशल मीडिया पर मीम्स छाए रहते हैं। हर इमोशन को समझाने के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक मीम्स मौजूद हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में मीम्स का नाम तो आपने खूब सुना होगा। कोई भी छोटी बड़ी खबर, किसी का बयान, किसी की जीत हो या किसी की हार हो, किसी अभिनेता या अभिनेत्री को ट्रोल करना हो सोशल मीडिया पर मीम्स छाए रहते हैं। हर इमोशन को समझाने के लिए भी यहां एक से बढ़कर एक मीम्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इन मीम्स की दुनिया में सबसे ज्यादा कौन फेमस है। और इतना ही नहीं ये जनाब इतना फेमस हो चुके हैं कि अब म्यूजियम में भी जगह मिली है। ये एक पाकिस्तानी शख्स सरीम अख्तर की फोटो है। दरअसल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अपनी टीम की हार पर एक निराश पाकिस्तानी क्रिकेट फैन अपने एक्सप्रेशंस की वजह से इतना पॉपुलर हुआ कि अब वो हर निराशा वाली खबर के मीम्स में सबसे टॉप पर रहता है। अपने एक्सप्रेशंस से समीर अख्तर इतना पॉपुलर हुआ कि अब उसे हांगकांग के फेमस मीम्स संग्रहालय में जगह मिल गई है। सरीम अख्तर ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है। लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं। 

Related Video