सज-धज के ऑनलाइन क्लास ले रही थी मैडम, बच्ची ने सबके सामने ले लिए मजे, देखें मजेदार Video

वीडियो डेस्क। कोरोना काल में जब से ऑनलाइन का दौर आया है तब से कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जो आपको हंसा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है बच्चों और मैडम का। जहां बच्चों की क्लास लेने के लिए मैडम मेकअप करके बैठीं थीं। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। कोरोना काल में जब से ऑनलाइन का दौर आया है तब से कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जो आपको हंसा देते हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है बच्चों और मैडम का। जहां बच्चों की क्लास लेने के लिए मैडम मेकअप करके बैठीं थीं। तभी ऑनलाइन क्लास के दौरान एक बच्ची किसी को बता रही है कि उसकी सोशल स्टडीज की मैम कितना सज धज के आई हैं। वो मैडम के काजल से लेकर हाइलाइटर लगाने तक के बारे में जानकारी देती है। बच्ची कहती सुनाई देती है, ‘सोशल स्टडीज की मैम कितना सज धज के आई हैं। लिपस्टिक लगाई हैं, कान का लगाई हैं, हाइलाइटर लगाई हैं, काजलो तक लगाई हैं, गोरी दिख रही हैं।’इस सबमें सबसे मजेदार है मैडम के एक्सप्रेशन। 

Related Video