गूगल ने कन्नड़ को बताया भद्दी भाषा तो भड़क गए लोग... फिर मांगी माफी
वीडियो डेस्क। कहीं भी किसी भी चीज पर अटकते हैं तो याद आता है गूगल। टाइप किया एंटर दबाया और रिजल्ट आपके सामने लेकिन गूगल ने अपने एक रिजल्ट के लिए मांफी मांगी है। दरअसल जब लोगों ने गूगल पर सर्च किया कि 'भारत में सबसे भद्दी भाषा' कोन सी है तो गूगल सर्च इंजन पर 'कन्नड़' दिखाया जा रहा था। इसे लेकर बवाल हो गया।
वीडियो डेस्क। कहीं भी किसी भी चीज पर अटकते हैं तो याद आता है गूगल। टाइप किया एंटर दबाया और रिजल्ट आपके सामने लेकिन गूगल ने अपने एक रिजल्ट के लिए मांफी मांगी है। दरअसल जब लोगों ने गूगल पर सर्च किया कि 'भारत में सबसे भद्दी भाषा' कोन सी है तो गूगल सर्च इंजन पर 'कन्नड़' दिखाया जा रहा था। इसे लेकर बवाल हो गया। गूगल के इस तरह के परिणाम के बाद लोगों ने भी नाराजगी जताई। कन्नड़ दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। देश में लगभग 6 करोड़ लोग कन्नड़ भाषा लिखते व बोलते हैं। अब इंटरनेट पर लोग गूगल की आलोचना करने के साथ इस रिजल्ट को जवाब से हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही कर्नाटक सरकार ने गूगल सर्च इंजन को कानूनी नोटिस जारी करने की बात कही है। हालांकि मामला बढ़ने के बाद गूगल ने इसे तुरंत ठीक किया और लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि 'खोज के परिणाम' उसकी राय को नहीं दर्शाते हैं।