गर्मी में बच्चे ने बुझाई बेजुबान की बुझाई प्यास, दिल छू लेने वाला देखिए VIDEO
वीडियो डेस्क। गर्मी में बेजुबान जानवरों की मदद करनी चाहिए और उनको पानी पिलाना चाहिए। एक छोटे से बच्चे ने ठीक ऐसा ही किया। गर्मी में प्यारा कबूतर बाहर बैठा था। बच्चे चम्मच में पानी भरकर लाया और बालकनी से पिलाने लगा। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है। देखा जा सकता है कि बालकनी के बाहर एक कबूतर बैठा था उसको तपती गर्मी में बाहर बैठा देख, बच्चे का मन पसीज गया और उसके लिए अंदर से पानी ले आया उसने चम्मच में पानी को लिया और बालकनी से बाहर हाथ निकालकर पिलाने लगा. कबूतर ने प्यास बुझने तक पानी पिया। आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'दया और विश्वास सह भाई हैं. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें
वीडियो डेस्क। गर्मी में बेजुबान जानवरों की मदद करनी चाहिए और उनको पानी पिलाना चाहिए। एक छोटे से बच्चे ने ठीक ऐसा ही किया। गर्मी में प्यारा कबूतर बाहर बैठा था। बच्चे चम्मच में पानी भरकर लाया और बालकनी से पिलाने लगा। इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है। देखा जा सकता है कि बालकनी के बाहर एक कबूतर बैठा था उसको तपती गर्मी में बाहर बैठा देख, बच्चे का मन पसीज गया और उसके लिए अंदर से पानी ले आया उसने चम्मच में पानी को लिया और बालकनी से बाहर हाथ निकालकर पिलाने लगा. कबूतर ने प्यास बुझने तक पानी पिया। आईएफएस ऑफिसर सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, 'दया और विश्वास सह भाई हैं. भगवान बच्चे को आशीर्वाद दें