सबसे पहले इस देश में होता है New Year का स्वागत, जानें कब आता है भारत का नंबर... फिर कहां होता है जश्न
वीडियो डेस्क। 30 दिंसबर और फिर 31 तारीख यानि कि साल 2021 का सबसे अंतिम दिन। हर किसी को रात के 12 बजे का इंतजार रहता है कि ताकि नए साल का स्वागत किया जा सके। एक सेकंड भी इधर उधर नहीं हो और जब घड़ी की तीनों सुईयां एक साथ हों तब रात के 12 बजे नए साल का स्वागत किया जाता है।
वीडियो डेस्क। 30 दिंसबर और फिर 31 तारीख यानि कि साल 2021 का सबसे अंतिम दिन। हर किसी को रात के 12 बजे का इंतजार रहता है कि ताकि नए साल का स्वागत किया जा सके। एक सेकंड भी इधर उधर नहीं हो और जब घड़ी की तीनों सुईयां एक साथ हों तब रात के 12 बजे नए साल का स्वागत किया जाता है। इसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। हालांकि कोरोना के बढ़ते केसों के बीच पाबंदियों ने न्यूईयर के जश्न को फीका कर दिया है। गाइडलाइन के साथ भारत के कई राज्य नए साल का आगाज करेंगे। हालांकि वैसे तो रात में 12 बजे ही नए साल का स्वागत किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब हम यानि कि भारत में नए साल का जश्न शुरु होगा तब तक कई देश नए साल का स्वागत कर चुके होंगे। आइये जानते हैं किस देश में सबसे पहले मनाया जाता है नए साल का जश्न और सबसे बाद में कहां आता है न्यूईयर।