पाकिस्तान: कुल्फी खाओ या ना खाओ, लेकिन चिलचिलाती गर्मी में कलेजा ठंडा कर देगा कुल्फीवाले का सुर
वीडियो डेस्क। गर्मियों में आपने खूब कुल्फी खाई होगी। चिलचिलाती धूप और मचलाती गर्मी में कुल्फी जो काम करती है वो घर के कूलर और एसी भी नहीं कर पाते। कई बार गली में कुल्फी वाले की ठेले पर लगी घंटी को सुनकर आपने सारे काम छोड़कर कुल्फी खाने के लिए दौड़ लगा दी होगी।
वीडियो डेस्क। गर्मियों में आपने खूब कुल्फी खाई होगी। चिलचिलाती धूप और मचलाती गर्मी में कुल्फी जो काम करती है वो घर के कूलर और एसी भी नहीं कर पाते। कई बार गली में कुल्फी वाले की ठेले पर लगी घंटी को सुनकर आपने सारे काम छोड़कर कुल्फी खाने के लिए दौड़ लगा दी होगी। लेकिन पाकिस्तान के इस कुल्फी वाले का अंदाज निराला है। ना ठेले पर घंटी लगी है ना आवाज में कुल्फी कुल्फी की धुन सवार है। बल्कि कुल्फीवाला ऐसा सुर लगाता है कि बच्चे कुल्फी खाने के लिए दौड़े चले आते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।