Video: फ्लाइट अटेंडेंट से शख्स ने की गंदी हरकत, क्रूं मेंबर ने टेप से चिपका दिया मुंह

वीडियो डेस्क।  सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडयो एक फ्लाइट का है। जहां एक पैसेंजर ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ ना सिर्फ बत्तमीजी की बल्कि चीखा चिल्लाया और मारा भी। इतना ही नहीं 22 साल का ये शख्स अपने पिता और पैसे को धौंस भी जमाने लगा। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडयो एक फ्लाइट का है। जहां एक पैसेंजर ने फ्लाइट अटेंडेंट के साथ ना सिर्फ बत्तमीजी की बल्कि चीखा चिल्लाया और मारा भी। इतना ही नहीं 22 साल का ये शख्स अपने पिता और पैसे को धौंस भी जमाने लगा। साथ ही शर्ट खोलकर पूरे फ्लाइट में घूमने लगा। ये वीडियो अमेरिका की फंट्रियर एयरलाइन्स का है। शख्स ने महिला को गलत तरीके से भी छूआ। जिसकी वहज से मामला काफी ज्यादा बढ़ गया। Maxwell Wilkinson Berry नाम के इस शख्स की उम्र 22 साल बताई जा रही है। पुलिस डिपार्टमेंट ने भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।हलांकि जैसे ही फ्लाइट अमेरिका के मियामी में लैंड होने वाली थी उससे पहले क्रू मेंबर्स ने मिलकर उन्हें टेप से सीट पर बांध दिया। उनका मुंह पर भी टेप चिपका दिया। देखें ये वीडयो 

Related Video