New Year पर कैसे उतरेगा हैंगओवर? मस्ती और जश्न में ना हो जाए ज्यादा शराब, याद रखें ये बातें
वीडियो डेस्क। नए साल का जश्न.. और नया साल जब वीकएंड से आना वाला हो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। नए साल की पार्टी में वाइन वस्की, शराब कबाब के साथ डांस और ढ़ेर सारी मस्ती होती है। ऐसे में एक बहुत ही कॉमन वर्ड है जो आपने खूब सुना होगा। जिसे हैंगओवर कहते हैं। पार्टी में दोस्तों के कहने या फिर जश्न में डूबकर कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर लेते हैं।
वीडियो डेस्क। नए साल का जश्न.. और नया साल जब वीकएंड से आना वाला हो तो इसका मजा दोगुना हो जाता है। नए साल की पार्टी में वाइन वस्की, शराब कबाब के साथ डांस और ढ़ेर सारी मस्ती होती है। ऐसे में एक बहुत ही कॉमन वर्ड है जो आपने खूब सुना होगा। जिसे हैंगओवर कहते हैं। पार्टी में दोस्तों के कहने या फिर जश्न में डूबकर कुछ ज्यादा ही ड्रिंक कर लेते हैं। जिसका खामियाजा अगले दिन नींद खुलने के बाद भुगतना पड़ता है। जिसे हैंगओवर कहते हैं। पार्टी के दूसरे दिन सिर्द दर्द, थकान, आंखों में सूजन जैसे परेशानी हो जाती है। वहीं कभी कभी चक्कर, स्ट्रेस या चिड़चिड़ेपन की भी शिकायत हो जाती है। लेकिन ये हैंगओवर की पूरी तस्वीर नहीं है। आपको इसका वैज्ञानिक कारण भी बताते हैं। और हैंगओवर उतारने के उपाय भी।