कुछ अलग करने की चाह में कीड़ा बन गई मॉडल, रेंगती हुई दिखाई दी... लुक देख हैरान हुए लोग

अपने इंस्टाग्राम पर heidi klum ने कई वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं। उन्होंने इस गेटअप को लेने में कितनी मेहनत की ये भी बताने की कोशिश की है। मॉडल का कहना है कि 'मैं कुछ अलग करना चाहती थी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। हैलोवीन के दौरान आपने लोगों के कई तरह के लुक देखे होंगे। लेकिन हैलोवीन की पार्टी में मॉडल heidi klum का लुक आपको हैरान कर देगा। मॉडल हैलोवीन के लिए कीड़ा बन गई और रेंगती हुई दिखाई दी। मॉडल ने हैलोवीन के लिए Earthworm का गेटअप लिया। लोग मॉडल के इस लुक को देखकर हैरान रह गए। अपने इंस्टाग्राम पर मॉडल ने कई वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं। उन्होंने इस गेटअप को लेने में कितनी मेहनत की ये भी बताने की कोशिश की है। मॉडल का कहना है कि 'मैं कुछ अलग करना चाहती थी और मुझे लगा ये बहुत फन होगा'।

Related Video