तौकते तूफान: जहाज डूबने से पहले कैमरे में कैद हुआ मौत की वो आखिरी तस्वीर

वीडियो डेस्क। तौकते तूफान में फंसकर अरब सागर में डूबी टग बोट वरप्रदा के आखरी वीडियो सामने आया है। जिसे खुद वरप्रदा में ही काम करने वाले सूरज चौहान ने टग के डूबने के कुछ समय पहले बनाया था। वीडियो को बनाने के बाद सूरज ने अपने दोस्त को भी शेयर किया था। शायद तब खुद सूरज को इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि ये उनका आखिरी वीडियो बन जाएगा।  इस बोट में  13 लोग सवार थे। वरप्रदा टग बोट से 11 लोगों की लाश बरामद की गई है। जबकि दो लोगों को जिंदा बचाने में नौसेना को कामयाबी मिली है। सूरज का शव भी गुजरात के वलसाड से बरामद हुआ है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। तौकते तूफान में फंसकर अरब सागर में डूबी टग बोट वरप्रदा के आखरी वीडियो सामने आया है। जिसे खुद वरप्रदा में ही काम करने वाले सूरज चौहान ने टग के डूबने के कुछ समय पहले बनाया था। वीडियो को बनाने के बाद सूरज ने अपने दोस्त को भी शेयर किया था। शायद तब खुद सूरज को इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि ये उनका आखिरी वीडियो बन जाएगा। इस बोट में 13 लोग सवार थे। वरप्रदा टग बोट से 11 लोगों की लाश बरामद की गई है। जबकि दो लोगों को जिंदा बचाने में नौसेना को कामयाबी मिली है। सूरज का शव भी गुजरात के वलसाड से बरामद हुआ है।

Related Video