दुनिया में लड़की के थे सबसे लंबे बाल, मां के एक बार कहने पर कटवाए... शेयर की स्टोरी

वीडियो डेस्क। अपने बालों से तो हर किसी को प्रेम होता है। लंब घने और मजबूत बाल जो 12 साल से नहीं कटवाए हों। जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने वाली भारतीय लड़की की। जो गुजरात के की रहने वाली हैं। नाम है नीलांशी पटेल।

Share this Video

वीडियो डेस्क। अपने बालों से तो हर किसी को प्रेम होता है। लंब घने और मजबूत बाल जो 12 साल से नहीं कटवाए हों। जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया में सबसे लंबे बाल रखने वाली भारतीय लड़की की। जो गुजरात के की रहने वाली हैं। नाम है नीलांशी पटेल। नीलांशी पिछले साल ही दुनिया के सबसे लंबे बालों का अपना ही पुराना गिनीज रिकॉर्ड तोड़ सुर्खियां बटोरी चुकी हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने बाल कटवाए हैं और इसका वीडियो भी शेयर किया है। वे 6 साल की थीं जब उन्होंने हेयरकट लिया था अब वे 12 साल बाद बाल कटवा रही हैं। वे अपने बालों को यूएसए के एक म्यूजियम में भेज रही हैं। उनका कहना है कि उनके बालों से लोगों को प्रेरणा मिलेगी। 

Related Video