चीन का एक कपल अपनी बच्ची को काम के दौरान बॉक्स में बैठाकर रखता है साथ, ये है पीछे की वजह

वीजियो डेस्क। सोशल मीडिया पर चीन के एक कोरियर बॉय के साथ उसकी मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दो साल की बच्ची अपने पिता ली फेअर के साथ एक छोटे से बॉक्स में बैठी हुई है और उसके पिता उसे बॉक्स के साथ टू व्हीलर पर लेकर जा रहे हैं। वह अपने पिता के साथ इस तरह टू व्हीलर पर उस वक्त से जा रही है, जब उसकी उम्र 6 महीने थी। ली के पिता उसके बॉक्स को टू व्हीलर पर आगे रख लेते हैं ताकि गाड़ी चलाते हुए वे उसका ध्यान रख सकें। ली और उसकी पत्नी दोनों ही वेट मार्केट में काम करते हैं। इन दोनों ने अपनी बच्ची का ध्यान रखने का अलग-अलग समय बांट रखा है। दिन में ये बच्ची अपने पिता के साथ और शाम को मां के इसी तरह टू व्हीलर पर बॉक्स में बैठकर घूमती है। ली ने बताया कि बच्ची की परवरिश का ये तरीका उन्हें आर्थिक तंगी के चलते अपनाना पड़ा। ये बच्ची पांच महीने की थी, जब उसे निमोनिया हो गया। उसके इलाज में ली और उसकी पत्नी की सारी सेविंग्स खत्म हो गई।

/ Updated: Apr 03 2021, 07:31 AM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीजियो डेस्क। सोशल मीडिया पर चीन के एक कोरियर बॉय के साथ उसकी मासूम बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि दो साल की बच्ची अपने पिता ली फेअर के साथ एक छोटे से बॉक्स में बैठी हुई है और उसके पिता उसे बॉक्स के साथ टू व्हीलर पर लेकर जा रहे हैं। वह अपने पिता के साथ इस तरह टू व्हीलर पर उस वक्त से जा रही है, जब उसकी उम्र 6 महीने थी। ली के पिता उसके बॉक्स को टू व्हीलर पर आगे रख लेते हैं ताकि गाड़ी चलाते हुए वे उसका ध्यान रख सकें। ली और उसकी पत्नी दोनों ही वेट मार्केट में काम करते हैं। इन दोनों ने अपनी बच्ची का ध्यान रखने का अलग-अलग समय बांट रखा है। दिन में ये बच्ची अपने पिता के साथ और शाम को मां के इसी तरह टू व्हीलर पर बॉक्स में बैठकर घूमती है। ली ने बताया कि बच्ची की परवरिश का ये तरीका उन्हें आर्थिक तंगी के चलते अपनाना पड़ा। ये बच्ची पांच महीने की थी, जब उसे निमोनिया हो गया। उसके इलाज में ली और उसकी पत्नी की सारी सेविंग्स खत्म हो गई।