5 साल की उम्र में बच्ची ने की 40 देशों की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड
वीडियो डेस्क। उम्र सिर्फ 5 साल और 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी है ये छोटी सी बच्ची। इस बच्ची का नाम मोस्ट ट्रैवल्ड बेबी के खिताब से इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इस बच्ची का नाम है धनारी। राजस्थान के अजमेर के रहने वाले इस बच्ची के माता पिता सोनिया और नरेन बुलानी थाईलैंड के प्रमुख कारोबारियों में से एक है।
वीडियो डेस्क। उम्र सिर्फ 5 साल और 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी है ये छोटी सी बच्ची। इस बच्ची का नाम मोस्ट ट्रैवल्ड बेबी के खिताब से इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। इस बच्ची का नाम है धनारी। राजस्थान के अजमेर के रहने वाले इस बच्ची के माता पिता सोनिया और नरेन बुलानी थाईलैंड के प्रमुख कारोबारियों में से एक है। उनका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है। सोनिया कहती हैं कि वे अपनी बेटी को हमेशा साथ लेकर जाती हैं। बिजनेस मीटिंग्स में भी उनकी बेटी साथ रहती है। इतना ही नहीं धनारी यात्रा करने के दौरान ना तो अपनी मां को परेशान करती हैं ना खुद होती हैं। बच्ची के चेहरे पर हमेशा स्माइल रहती है जिससे फ्लाइट में सफर करने वाले यात्री भी उसे दुलारते हैं। थाईलैंड के एक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली धनारी को हवाई यात्रा के दौरान ड्राइंग बनाना पसंद है। कई देश ऐसे हैं, जहां धनारी 4-5 बार गई है। पहली बार धनारी ने चार साल पहले थाईलैंड से भारत की यात्रा की थी, जबकि 40 देशों में से वे सबसे आखिरी में नाइगर की यात्रा कर लौटी हैं।