दिवाली: दीए बनाते नन्हे हाथों का ये Video देख भावुक हुए लोग, IPS ने लिखी दिल छूने वाली बात
वीडियो डेस्क। दिवाली पर हर घर को रोशन करने वाले वो कच्ची मिट्टी के पक्के दिए। कहते हैं दिवाली ऐसा त्योहार है जो हर घर को रोशन करता है। भले ही कोरोना ने त्योहारों की चमक को फीका कर दिया हो लेकिन दिवाली की चमक कभी फीकी नहीं हुई।
वीडियो डेस्क। दिवाली पर हर घर को रोशन करने वाले वो कच्ची मिट्टी के पक्के दिए। कहते हैं दिवाली ऐसा त्योहार है जो हर घर को रोशन करता है। भले ही कोरोना ने त्योहारों की चमक को फीका कर दिया हो लेकिन दिवाली की चमक कभी फीकी नहीं हुई। दिवाली में कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में कुम्हारों ने महीनों पहले से ही दिए बनाने शुरु कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक छोटा से बच्चा दीए बनाते दिखाई दे रहा है। जिन हाथों में किताबें होनी चाहिए उन हाथों को चाक चलाते देखते हुए लोग भावुक हो गए। IPS रुपिन शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि दीपावली पर मुझे याद रखना। आप भी देखिए।