Shocking: बाइक सवार के सिर के ऊपर होकर निकला टेक्टर का पहिया, फिर भी शख्स का नहीं हुआ बाल बांका

वीडियो डेस्क।  सोशल मीड‍िया पर वायरल ये वीडियो बेहद शॉकिंग है। बारिश की वजह से टूटे गड्डों से वाहन को निकालना कितना जोखिम भरा हो सकता है ये वीडियो आपको देखकर आपको पता चल जाएगा। सड़क पर टूटी सड़क के एक तरफ टेक्टर और उसके बगल में एक बाइक सावर था। 

Share this Video

वीडियो डेस्क।  सोशल मीड‍िया पर वायरल ये वीडियो बेहद शॉकिंग है। बारिश की वजह से टूटे गड्डों से वाहन को निकालना कितना जोखिम भरा हो सकता है ये वीडियो आपको देखकर आपको पता चल जाएगा। सड़क पर टूटी सड़क के एक तरफ टेक्टर और उसके बगल में एक बाइक सावर था। बाइक वाले ने ट्रेक्टर के बगल से बाइक निकालने की कोशिश की। जैसे ही उसने अपनी बाइक को आगे बढ़ाया उसका बैलेंस बिगड़ा और बाइक सवार का सिर टेक्टर के नीचे आ गया। टेक्टर का पहिया बाइक सवार के सिर से ऊपर होकर निकल गया। बाइक सवार सही सलामत बच गया क्यों कि उसने हेलमेट पहना था। ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

Related Video