वैक्सीनेशन के बाद भी क्यों हो रहा Corona? सबको परेशान कर रहा ये सवाल
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। देश में 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं। दुनियाभर में जारी तीसरी लहर के लिए सबसे बड़ी वजह वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
वीडियो डेस्क। कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। देश में 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं। दुनियाभर में जारी तीसरी लहर के लिए सबसे बड़ी वजह वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को बताया जा रहा है। ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी कोरोना लोगों को संक्रमित क्यों कर रहा है। वैक्सीन कितनी असरदार है। भारत समेत दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है ताकि कोरोना जैसी महामारी का अंत किया जा सके। लेकिन वैक्सीनेशन के बाद भी देश में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। आइये जानते हैं कोरोना पर कितनी असरदार है वैक्सीन?