अनुपमा: कुर्सी पर बैठ गाना गा रहा था समर, आवाज सुन वनराज ने कहा भीख मांगो, देखें Video

वीडियो डेस्क। अनुपमा फेम सुधांशु पांडे ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे समर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। ये एक फनी वीडियो है जिसमें समर गिटार बजाते हुए गाना गा रहा था। तभी वनराज ने वहां से गुजरते हुए कहा कि तुम्हारी आवाज ने दर्द है जैसे ही समर वनराज को थैक्यू बोलता है वनराज ने ऐसी बात कही कि समर शॉक्ड रह गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अनुपमा फेम सुधांशु पांडे ने अपने ऑनस्क्रीन बेटे समर के साथ एक वीडियो शेयर किया है। ये एक फनी वीडियो है जिसमें समर गिटार बजाते हुए गाना गा रहा था। तभी वनराज ने वहां से गुजरते हुए कहा कि तुम्हारी आवाज ने दर्द है जैसे ही समर वनराज को थैक्यू बोलता है वनराज ने ऐसी बात कही कि समर शॉक्ड रह गया। इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वनराज ने समर से कहा कि भीख मांगों। इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है। आपको बता दें कि अनुपमा टीवी का नंबर वन शो बन चुका है। शो की टीआर पी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

Related Video