ऑनस्क्रीन वाइफ के साथ सलमान के शो में मर्दाना कमजोरी की 'दवा' बेचने पहुंचा ये एक्टर: VIDEO

राजकुमार राव और मौनी रॉय इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' का प्रमोशन करने में जोर-शोर से लगे हैं। अब ऐसे में हाल ही में दोनों की जोड़ी सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचे। इसकी प्रोमो वीडियो राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Share this Video

मुंबई. राजकुमार राव और मौनी रॉय इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' का प्रमोशन करने में जोर-शोर से लगे हैं। अब ऐसे में हाल ही में दोनों की जोड़ी सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में पहुंचे। इसकी प्रोमो वीडियो राजकुमार राव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वे सलमान को अपना मैजिक सूप बेचने की कोशशि करते नजर आ रहे हैं, हालांकि जब राजकुमार राव सलमान से कहते हैं कि उनका सूप मर्दों की जो कमजोरी होती है उसे दूर करता है और अंदर के शेर को जगा देता है तो सलमान कहते हैं कि मेरे अंदर तो ऐसी कोई कमजोरी नहीं है। इस पर राजकुमार राव उन्हें कहते हैं कि आपके लिए नहीं। आपको तो बस बताने आए थे। बता दें, 'मेड इन चाइना' 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय की 'हाउसफुल 4' से होगी। 'मेड इन चाइना' का निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है और इसका प्रोडक्शन दिनेश विजान व शारदा कर्कि जलोटा ने किया है।

Related Video