'बिग बॉस' के पहले दिन इस गाने पर परफॉर्म करेंगे सलमान, रश्मि भी दिखाएंगी डांस मूव्स: Video

कान्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 रविवार यानी 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। रविवार को होने वाले ग्रैंड प्रीमियर इवेंट में कंटेस्टेंट के अलावा शो के होस्ट सलमान खान भी परफॉर्म करने वाले हैं। उनके अलावा रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला भी परफॉर्म करते नजर आएंगे।

Share this Video

मुंबई। टीवी के सबसे कान्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' का सीजन 13 रविवार यानी 29 सितंबर से शुरू हो रहा है। रविवार को होने वाले ग्रैंड प्रीमियर इवेंट में कंटेस्टेंट के अलावा शो के होस्ट सलमान खान भी परफॉर्म करने वाले हैं। परफॉर्मेंस के लिए की जा रही रिहर्सल से जुड़ा सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान अपनी ही फिल्म 'किक' के गाने 'मैंनू यार ना मिले...' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की एंट्री से पहले ही मेकर्स ने बिग बॉस 13 के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। इसमें ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंसेज हैं जो कि प्रीमियर एपिसोड में देखने को मिलेगी। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट बिग बॉस प्रीमियर में परफॉर्म करते नजर आएंगे। रश्मि देसाई ने प्रीमियर शूट के लिए रेड कलर का गाउन पहना है और वो इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

Related Video