तंत्र और ज्योतिष उपायों में भी होता है नारियल का उपयोग, ये हैं इससे जुड़े कुछ खास उपाय

हिंदू धर्म में नारियल का विशेष महत्व है। प्रत्येक शुभ काम में नारियल का उपयोग किया जाता है। इसे श्रीफल भी कहते हैं यानी देवी लक्ष्मी का फल। नारियल के कई प्रकार हैं जैसे लघु नारियल, एकाक्षी नारियल आदि।

Share this Video


हिंदू धर्म में नारियल का विशेष महत्व है। प्रत्येक शुभ काम में नारियल का उपयोग किया जाता है। इसे श्रीफल भी कहते हैं यानी देवी लक्ष्मी का फल। नारियल के कई प्रकार हैं जैसे लघु नारियल, एकाक्षी नारियल आदि। इन सभी नारियल का उपयोग धार्मिक के साथ-साथ तंत्र और ज्योतिष उपायों में भी किया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जानिए नारियल से जुड़े कुछ आसान उपाय-

1. नारियल को श्रीफल भी कहते हैं। देवी लक्ष्मी का भी एक नाम श्री है। इसलिए इसे देवी लक्ष्मी का फल कहा जाता है। किसी लक्ष्मी मंदिर जाकर 11 नारियल चढ़ाने से आपकी धन से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
2. अगर किसी बच्चे को बुरी नजर लगी हो तो 1 नारियल लेकर उसके ऊपर से 11 बार उतारें (सिर से पैर तक) और किसी हनुमान मंदिर जाकर चढ़ा दें। इससे नजर उतर जाएगी।
3. एकाक्षी नारियल एक खास तरह का नारियल होता है। इसे अपने घर के मंदिर में स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। जिस घर में एकाक्षी नारियल की पूजा होती है, उस घर के लोगों पर तांत्रिक क्रियाओं का प्रभाव नहीं होता है और उस परिवार के सदस्यों को मान-सम्मान, प्रतिष्ठा व यश प्राप्त होता है।
4. लघु नारियल का आकार सामान्य से थोड़ा छोटा होता है। इसका उपयोग ज्योतिषी व तंत्र उपायों में किया जाता है। इसकी पूजा करने के बाद इसे दुकान के गल्ले में रखें। इससे बरकत बढ़ती है।

Related Video