सोमवार और एकादशी के शुभ योग में करें ये उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

 इस बार 20 जनवरी, सोमवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे षट्तिला एकादशी कहा जाता है। एकादशी पर भगवान श्रीहरि के लिए व्रत-उपवास किया जाता है और सोमवार के स्वामी शिवजी हैं।

/ Updated: Jan 19 2020, 02:27 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। इस बार 20 जनवरी, सोमवार को माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इसे षट्तिला एकादशी कहा जाता है। एकादशी पर भगवान श्रीहरि के लिए व्रत-उपवास किया जाता है और सोमवार के स्वामी शिवजी हैं। एकादशी और सोमवार का योग होने से विष्णुजी के साथ ही इस दिन शिवजी की भी पूजा करनी चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए इस दिन कौन-से उपाय उपाय करने चाहिए-
 

1. एकादशी पर सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें।

2. एकादशी पर शिव मंदिर जाएं और ध्वज यानी झंडे का दान करें।

3. शिवलिंग के पास दीपक जलाएं और श्रीराम नाम का जाप 108 बार करें।

4. शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं, उसमें काले तिल भी डालें।

5. एकादशी की सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं।

6. इस दिन विष्णुजी के साथ ही महालक्ष्मी की पूजा भी करें। पूजा में गोमती चक्र, पीली कौड़ी, दक्षिणावर्ती शंख अवश्य रखें।

7. एकादशी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा का अभिषेक पंचामृत से करें। अभिषेक करते समय ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करते रहें।

8. एकादशी पर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।