करियर में सफलता के हर दरवाजे बंद कर देती हैं आपकी ये 6 गलतियां
वीडियो डेस्क। आज-कल के दौर में ज्यादातर लोग वर्किंग होते हैं। लेकिन कई लोगों की शिकायत होती है कि काफी मेहनत करने के बाद भी उन्हें मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता
वीडियो डेस्क। आज-कल के दौर में ज्यादातर लोग वर्किंग होते हैं। लेकिन कई लोगों की शिकायत होती है कि काफी मेहनत करने के बाद भी उन्हें मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वास्तु की 6 ऐसी टिप्स, जिन्हें खास तौर पर वर्किंग लोगों को फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें करियर में मनचाही सफलता मिल सकती है।
1. लगभग हर महिला को पैरों को क्रास करके बैठने की आदत होती है, लेकिन वास्तु की नजर में यह गलत होता है। इससे तरक्की में रूकाटव आती है।
2. करियर में जल्दी और अच्छी ग्रोथ के लिए हमेशा ध्यान रखें कि ऑफिस में या काम करते समय पीठ से ऊंची जाती चेयर पर ही बैठें।
3. घर या ऑफिस में आपकी वर्किंग टेबल चौकोर होना चाहिए, काम करने के दौरान गोल टेबल का प्रयोग न करें।
4. अगर आपका ऑफिर घर में ही है या आप घर से काम करती है तो भूलकर भी बैडरूम या उससे लगे हुए कमरे को वर्किंग रूम न बनाएं।
5. ऑफिस और घर की वर्किंग टेबल पर छोटे-छोटे क्रिस्टल रखें। ये आपको करियर में कई नए अवसर दिलाएंगे।
6. वर्किंग टेबल पर कम्प्यूटर, टेलिफोन जैसे इलेक्ट्रानिक चीजें कोने में रखें।