कोरोना वायरस जैसी नकारात्मकता को दूर करने के लिए दरवाजे पर बांधें ये एक चीज

वीडियो डेस्क। चाइनीज वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे 3 और 5 सिक्कों का बड़ा महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इनको घर के मुख्य दरवाजे पर टांगने से घर में सुख-समृद्धि रहती है। पीतल से

Share this Video

वीडियो डेस्क। चाइनीज वास्तु शास्त्र यानी फेंगशुई में लाल रिबन में बंधे 3 और 5 सिक्कों का बड़ा महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इनको घर के मुख्य दरवाजे पर टांगने से घर में सुख-समृद्धि रहती है। पीतल से बने ये सिक्के एक लाल रिबन में गूथें होते हैं। कहीं तीन और कहीं पांच सिक्के लगाने का महत्व है। 3 सिक्के स्वर्ग, धरती और प्रकृति के प्रतीक माने जाते हैं। वहीं, 5 सिक्के चाइनीज मान्यताओं के अनुसार पंच तत्व यानी लकड़ी, हवा, पानी, आग और धरती के प्रतीक हैं। इन सिक्कों पर चाइनीज भाषा में इन्हीं तत्वों के संकेत भी बने होते हैं।

घर में कहां-कहां लगाए जा सकते हैं सिक्के

1 . घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर की तरफ इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आने से रुकती है।

2 . घर के उत्तरी भाग में। यहां ये सकारात्मक ऊर्जा के इकट्ठा करता है।

3 . बच्चों के स्टडी रूम में। यहां यह बच्चों को पढ़ाई पर फोकस करने और एकाग्र रहने में मदद करता है।

4 . घर के ड्राइंग रूम में। यहां ये परिवार के सदस्यों में बेहतर संबंधों के लिए लगाए जाते हैं।

5 . ऑफिस या दुकान में। कार्यस्थल की नकारात्मकता को दूर करने के लिए भी इनका उपयोग किया जाता है।

Related Video