तंत्र और ज्योतिष से जुड़े इन 10 छोटे-छोटे उपायों से दूर हो सकती है आपकी प्रॉब्लम्स

हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं जरूर रहती हैं। कभी कोई समस्या जल्दी खत्म हो जाती है तो कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। इन समस्याओं का निदान छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय करने से हो सकता है। जरूरत है तो बस उन पर पूरी तरह विश्वास करने की। आज हम आपको ऐसे ही छोटे-छोटे उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

/ Updated: Apr 12 2020, 06:46 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं जरूर रहती हैं। कभी कोई समस्या जल्दी खत्म हो जाती है तो कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहती है। इन समस्याओं का निदान छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय करने से हो सकता है। जरूरत है तो बस उन पर पूरी तरह विश्वास करने की। आज हम आपको ऐसे ही छोटे-छोटे उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

1. घर में सुख-शांति नहीं रहती तो जिस बर्तन में से घर के सदस्य पानी पीते हैं उसमें से एक लोटा पानी लेकर अपने घर के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 बजे के बीच में करेंगे तो अच्छा रहेगा।


2. कोई लंबे समय से बीमार हो तो रात को उसके सिरहाने के नीचे 1 सिक्का रख दें। अगले दिन वह सिक्का श्मशान में फेंक आएं।


3. रोज एक गेंदे के फूल पर कुंकुम लगाकर भगवान को या तुलसी के पौधे पर चढ़ाने से पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है।


4. शनिवार को सरसों के तेल में मीठे भजिए तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी बाधाएं शांत हो जाएंगी व धन लाभ होगा।


5. विदाई के समय एक लोटे में पानी, हल्दी व सिक्का डालकर लड़की के ऊपर से उतारकर आगे फेंक दें। वैवाहिक जीवन सफल होगा।


6. घर से किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में चार पैर जाएं। इसके बाद आगे बढ़ें। कार्य अवश्य होगा।


7. धन लाभ के लिए मंगलवार को मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब में डालें। गोलियां बनाते समय मां लक्ष्मी का ध्यान रखें।


8. रोज सुबह पहली रोटी गाय के लिए बनाएं और अंतिम कुत्ते के लिए। ऐसा करने से सभी समस्याओं का अंत हो जाता है।


9. आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें। इससे भी मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है व धन लाभ होता है।


10. बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए हनुमानजी की मूर्ति के बाएं पैर का सिंदूर लगाएं। बच्चा हंसता-खेलता रहेगा।