यूपी के 15 जिलों में 'हुक्का पानी' बंद...अब घर पहुंचाई जाएंगी आपको सुविधा

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार मामलों के आने से प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले नोएडा में झुग्गियों में रहने वाले 200 सस्पेक्ट को क्वारेंटाइन किया गया है। बढ़ते मामलों की वजह से सरकार को कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा है।

Share this Video

लखनऊ। यूपी में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार मामलों के आने से प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले नोएडा में झुग्गियों में रहने वाले 200 सस्पेक्ट को क्वारेंटाइन किया गया है। बढ़ते मामलों की वजह से सरकार को कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा है। इसे रोकने के लिए योगी सरकार ने एहतियात के तौर पर 15 जिलों के हॉट स्पॉट यानी सर्वाधिक/आंशिक प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है। सब्जियां, दवाएं जैसी आवश्यक सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचाई जाएंगी। इन इलाकों में 13 अप्रैल तक किसी भी तरह की सार्वजनिक आवाजाही को रोक दिया गया है। जो 15 जिले सील किए गए हैं उसमें लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर शामिल हैं। सिर्फ कर्फ्यू पास वाले ही इस दौरान आ-जा सकेंगे। मंगलवार तक यूपी में 332 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। 3 मरीजों की मौत हुई है और 21 ठीक हुए हैं।

Related Video