हिरासत में लिए गए परीक्षा केंद्र में नकल कर रहे 26 लोग, जिलाधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई
मुरादाबाद (Moradabad) जिले में सॉल्वर गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर मुरादाबाद में एक बड़े सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया है। इसमें 26 लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मुरादाबाद :उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) जिले में सॉल्वर गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर मुरादाबाद में एक बड़े सॉल्वर गैंग को पकड़ा गया है। इसमें 26 लोगों को गिरफ्तार करके पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान पुलिस ने 4 महिला समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें 3 शिक्षक भी हैं। पुलिस आरोपियों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरी घठना बीएस इंटर कॉलेज की है, यहां नकल माफियाओं द्वारा सामूहिक तौर पर नकल करवाई जा रही थी, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को की गई। शिकायत मिलते ही जिलाधकारी ने एक टीम को जांच के लिए रवाना कर दिया। भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने स्कूल में पहुंचकर देखा गया तो परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से जारी थी, लेकिन परीक्षा केंद्र के बराबर में बीएस डिग्री कॉलेज के कमरे में कुछ लोग अलग से परीक्षा कॉपी लिख रहे थे। टीम ने इसकी जांच की तो पता चला कि ये सभी यूपी बोर्ड के अंग्रेजी के पेपर को सॉल्व कर रहे हैं।