अग्निपथ योजना के खिलाफ उकसा रहे थे 5 फर्जी अभ्यर्थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो NSUI कनेक्शन आया सामने 

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन के बीच पुलिस उपद्रवियों पर एक्शन की तैयारी में हैं। सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर कहा कि अगर कोई व्यक्ति सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को अनर्गल बातों में या भड़काकर ऐसा कोई कार्य करवाता है तो उसके खिलाफ एक्शन होगा।

/ Updated: Jun 19 2022, 04:09 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सहारनपुर में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं को भड़काने का मामला सामने आया है। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में रामपुर मनिहारान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजनीतिक दलों से जुड़े बताए गए है। जो सेना के लिए फर्जी उम्मीदवार बन कर युवकों को आंदोलन के लिए उकसा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में एक राजनीतिक पार्टी के स्टूडेंट विंग के जिला अध्यक्ष और एक अन्य राजनीतिक पार्टी के पूर्व जिलापंचायत सदस्य समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदेश और देश में आंदोलन और बवाल को देखते हुए जिला पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पांच लोग सेना भर्ती के फर्जी उम्मीदवार बन कर युवाओं को आंदोलन करने के लिए उकसा रहे थे। जानकारी मिलने पर रामपुर मनिहारान पुलिस ने मौके पर जाकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए आरोपीयों में सपा का पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप चौधरी निवासी फंदपुरी, मोहित चौधरी निवासी सहजवा, पराग कुमार निवासी सांचलु, सौरव कुमार निवासी मल्हीपुर, व उदय निवासी पहांसु हैं। सहारनपुर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक पराग पवार है, जो अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष है। वहीं एक अन्य का नाम संदीप चौधरी है जो एक समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत सदस्य रह चुका है। इन सभी 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि हम इंश्योर करेंगे कि दूसरा कोई व्यक्ति सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को अनर्गल बातों में या भड़काकर या ऐसी कोई बात करता है तो हम लोग उसके खिलाफ एक्शन लेंगे।