कोरोना ने 4 बहुओं का सुहाग उजाड़ा, एक ही परिवार में 24 दिन में 8 लोगों की मौत

वीडियो डेस्क। किसी की उम्र 60 साल थी तो कोई 35 का था , कोई 40 तो कोई 50 पार कर चुका था। वे चार भाई थे जिनकी कोरोना से एक एक कर सांसे थमती चली गईं। ये अंत हीन दर्द जिंदगी भर का है। इस वायरस ने ना जाने कितने हंसते-खेलते परिवार में कोहराम मचा दिया। 

/ Updated: Jun 01 2021, 06:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। किसी की उम्र 60 साल थी तो कोई 35 का था , कोई 40 तो कोई 50 पार कर चुका था। वे चार भाई थे जिनकी कोरोना से एक एक कर सांसे थमती चली गईं। ये अंत हीन दर्द जिंदगी भर का है। इस वायरस ने ना जाने कितने हंसते-खेलते परिवार में कोहराम मचा दिया। राजधानी लखनऊ के नजदीक इमलिया पूर्वा गांव के ओमकार यादव के परिवार की ये कहानी आपको रुला देगी। 1 ही परिवार के 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसमें 4 सगे भाई थे। 22 अप्रैल से 15 मई तक 8 जानों को कोरोना लील गया। घर की 4 बहुएं विधिवा हो गईं।  सोमवार को एक साथ 5 लोगों की तेरहवीं हुई। टेबल पर 5 तस्वीरें और उन हंसते हुए चेहरों पर फूलों की माला देख हर किसी का कलेज फट गया।