मकान मालिक की गैरमजूदगी में अचानक घर में लगी आग, नगदी-जेवर समेत लाखों का माल जलकर हुआ खाक

 सांडी थाना क्षेत्र के बेहटी चिरागपुर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। अज्ञात कारणों से आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पवन सिंह सोमवंशी ने बताया कि वह घर के बाहर गया था, उसी समय अचानक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।

Share this Video

हरदोई: सांडी थाना क्षेत्र के बेहटी चिरागपुर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। अज्ञात कारणों से आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पवन सिंह सोमवंशी ने बताया कि वह घर के बाहर गया था, उसी समय अचानक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पवन के मुताबिक ₹50 हजार नगदी, दो मवेशी भैंस, जेवर सहित करीब पांच लाख का सामान जल गया है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन काफी देर के बाद भी दमकलकर्मी मौके पर आग बुझाने नही पहुंच सके। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक नगदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता में लगा रहा, और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया है।

Related Video