'ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे' पर पुलिस के कैदी वाहन और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, कई पुलिसकर्मी और कैदी हुए घायल

बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया । मवीकलां टाेल के निकट ट्रक व उत्तराखंड पुलिस के कैदी वाहर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कैदी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । इस सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। 

/ Updated: Mar 30 2022, 10:28 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बागपत में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर देर रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया । मवीकलां टाेल के निकट ट्रक व उत्तराखंड पुलिस के कैदी वाहर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे कैदी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । इस सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी और तीन बंदी गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया गया है कि उत्तराखंड पुलिस बंदियों को हरियाणा के जींद की अदालत में पेशी कराकर वापस नैनीताल उत्तराखंड लौट रही थी। उसी दौरान ईपीई पर ये बड़ा हादसा हो गया ।

मिली सूचना के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल पुलिस लाइन के एसआइ रमेश सिंह कम्बोज, कांस्टेबल अरुण कुमार माैर्य, कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल मनोज और कांस्टेबल नवीन, नैनीताल जेल में बंद तीन बंदी मोनू उर्फ मंडी पुत्र कर्मवीर व अमित उर्फ मित्ता पुत्र कृष्ण कुमार निवासीगण ग्राम नेहला भूना जनपद फतेहाबाद और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू पुत्र बलवान सिंह निवासी ग्राम जुनेवान जनपद जींद (हरियाणा) को जानलेवा हमले के केस में मंगलवार को पेशी पर लेकर जनपद जींद, हरियाणा की अदालत में गए हुए थे। वहां से वापिस लौटते समय शाम करीब साढ़े आठ बजे ईपीई पर ग्राम मवीकलां टाेल बूथ के निकट पुलिस वाहन में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर पुलिस का कैदी वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया और हादसे में पुलिसवाले व बंदी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में बागपत पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर चिकित्सक डा. जेके यादव ने कांस्टेबल अरुण कुमार मौर्य को मृत घोषित कर दिया । जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । वहीं एएसपी बागपत मनीष कुमार मिश्र, सीओ अनुज कुमार मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में घायलों का जानकारी प्राप्त की। एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि ट्रक की पुलिस वाहन में टक्कर लगने से हादसा हुआ है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक का आरोपित चालक फरार हो गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।