आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

डॉ. नीलकठ की ओर से अवगत कराया गया कि वह सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं। इसी के साथ वह अलीगंज सेक्टर क्यू स्थित संघ के दफ्तर से जुड़े हुए है। रविवार की दोपहर उनके व्हाट्सऐप पर तीन भाषा हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया। इसमें कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। 

Share this Video

थाना अलीगंज स्थित आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी संघ से जुड़े डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को व्हाट्सऐप के माध्यम से दी गई तीन अलग-अलग भाषाओं में भेजे गए संदेश में लखनऊ, नवाबगंज के अलावा कार्नाटक स्थानों के लिए धमकी दी। मामले में लखनऊ के मड़ियांव थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि धमकी देने वाला आरोपी तमिलनाडु में पकड़ा गया है।

पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि राजधानी अलीगंज स्थित राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद सनसनी मच गई। धमकी भरे इस संदेश को अलीगंज के रहने वाले डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी को भेजा गया। इस मैसेज में लखनऊ, गोंडा के नवाबगंज के अतिरिक्त कर्नाटक के भी चार स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलते ही अलीगंज सेक्टर एन निवासी डॉ. नीलकंठ ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस मामले में संदेश भेजने वाले की तलाश में जुटी है। मामले में साइबर क्राइम सेल और क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है। 

Related Video